नई दिल्ली, 25 सितंबर । सेवा पर्व 2025 के अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पौधा लगाया। यह पौधारोपण कार्यक्रम राष्ट्रीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का हिस्सा है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, केन्द्रीय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली सरकार के राज्य वन विभाग के प्रतिनिधियों तथा असोला भट्टी में तैनात 132 ईको टास्क फोर्स राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और ईटीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण करने और समाज में पर्यावरण सुरक्षा को सामूहिक आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। सभी को इस आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन सामुदायिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल पर बल देते हुए नागरिकों को अपनी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
Breaking News
- दुर्ग जिला भाजपा में पदाधिकारियों की नियुक्ति
- पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जवाहर नगर मंडल ने दी श्रद्धांजलि
- शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
- आईवैल्यू इंफो सॉल्यूशंस ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद बना बिकवाली का दबाव
- ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का 839 करोड़ का आईपीओ लॉन्च, 29 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
- नेतन्याहू बोले – हमास को हराने और बंधकों को छुड़ाने के लिए सैन्य एवं राजनयिक प्रयास जारी
- इतिहास के पन्नों में 26 सितंबर : 2011 में दिल्ली मेट्रो को संयुक्त राष्ट्र से मिला विश्व का पहला ग्रीन कार्बन क्रेडिट
- पश्चिमी वेनेजुएला और कोलंबिया के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
- ताइवान, फिलीपींस के बाद सुपर टाइफून रागासा ने हांगकांग और दक्षिणी चीन में तबाही मचाई
- नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व गृहमंत्री और पूर्व संचार मंत्री की राजनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग
असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में भूपेंद्र यादव ने किया पौधारोपण
