Breaking News

नेतन्याहू बोले – हमास को हराने और बंधकों को छुड़ाने के लिए सैन्य एवं राजनयिक प्रयास जारी


विदेश 25 September 2025
post

नेतन्याहू बोले – हमास को हराने और बंधकों को छुड़ाने के लिए सैन्य एवं राजनयिक प्रयास जारी


यरूशलेम, 25 सितम्बर । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए नागरिकों की रिहाई और हमास को परास्त करने के लिए लगातार सैन्य और कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नेतन्याहू ने यह भरोसा बंधक अलोन ओहेल के परिवार को दिया है, जो अब भी गाजा में कैद हैं।

अलोन के पिता कोबी ओहेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा से लौटते समय ऐसा समाचार लेकर आएंगे जिसका इंतजार पूरे इजराइल को है। उन्होंने कहा, “यह यात्रा एक ऐसा क्षण है जब सभी मंत्रियों को प्रधानमंत्री को समर्थन और ताकत देनी चाहिए ताकि वे अलोन और अन्य सभी बंधकों की रिहाई के लिए निर्णायक कदम उठा सकें।”

नेतन्याहू इस समय अमेरिका दौरे पर हैं, जहां शुक्रवार को वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी तय है, जिसमें बंधकों की रिहाई पर विशेष चर्चा होगी।

बंधक परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले होस्टेज फैमिलीज फोरम ने भी उम्मीद जताई है कि इस दौरे से बंधक संकट के समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी।

You might also like!